क्रिकेट के बाद अब सियासी पिच पर धमाल मचाएंगें यूसूफ पठान

देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां उफान पर हैं। जल्द ही चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान कर सकती है। हालांकि राजनीतिक दल पूरी तरह से अपनी गुणा-गणित बैठाने में लग गए है। हर बार की तरह इस बार भी क्रिकेट, बाॅलीवुड की कई बड़ी हस्तियां चुनाव मैदान में उतर सकती है। बात पश्चिम बंगाल की हो तो वहां भाजपा और टीमएमसी के कांटे की टक्कर चल रही है। टिकट से लेकर मतदाताओं में होड़ लगी हुई हैं। जहां एक ओर भाजपा भोजपुरी स्टार पवन सिंह के नाम पर मंथन कर रही है वहीं टीएमसी की पहली लिस्ट में एक चैंकाने वाला नाम सामने आया है। ये क्रिकेटर कोई और नहीं स्टार आलराउंडर यूसूफ पठान हैं। कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यूसूफ पठान इस तरह का चैंकाने वाला फैसला लेंगे। हालांकि अब ये साफ हो गया है कि वो लोकसभा चुनाव में टीमएमसी े टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की इस सीट से करेंगे सियासी सफर का आगाज

क्रिकेटरों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं हैं। टीम इंडिया के कई स्टार क्रिकेटर राजनीति में अपनी सियासी पारियां खेल चुके हैं। कीर्ति आजाद और नवजोत सिंह सिद्धू की बात की जाए तो सक्रिय राजनीति में उनकी भूमिका किसी राजनेता से कम नहीं है। ये दोनों पूर्व क्रिकेटर बिल्कुल उसी अंदाज में राजनीति करते दिखाई देते हैं, जैसे कि कोई अनुभवी राजनेता। लेकिन बहुत से क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो राजनीति में आए जरुर लेकिन चुनाव जीतने के बाद वो एक खिलाड़ी के रुप में ही ज्यादा दियाई दिए। इसमें गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह जैसे प्लेयर्स के नाम शामिल है। अब यूसूफ पठान किस तरह की राजनीति करेंगे ये आने वाला समय बताएगा लेकिन इतना तय हो चुका है कि वो अब उनकी राजनीति की दुनिया में इंट्री हो चुकी है। दरअसल ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसमें यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है।

पार्टी ने यूसुफ को बहरामपुर से टिकट दिया है। टीएमएस की लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद का नाम भी शामिल है। कीर्ति को वर्दवान दुर्गापुर से टिकट दिया गया है। वे यूसुफ से काफी पहले ही राजनीति में आ गए थे। अब यूसुफ भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। अगर यूसुफ पठान के क्रिकेट करियर को देखें तो वह यादगार रहा है। वे टीम इंडिया के लिए कई अहम मुकाबलों में शानदार परफॉर्म कर चुके हैं। यूसुफ भारतीय टीम के लिए 57 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 810 रन बनाए हैं. वे 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। यूसुफ टीम इंडिया के लिए 22 टी20 मैच खेल चुके हैं। उनका फर्स्ट क्लास में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है।इसके साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भी यादगार परफॉर्मेंस कर चुके हैं। हालांकि फैंस को यह उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि यूसूफ पठान और उनका परिवार राजनीति में जाने का फैसला ले सकता है। बता दें कि अभी पिछले दिनों टीम इंडिया के प्लेयर गौतम गंभीर ने राजनीति की दुनिया से संन्यास लिया है, वो पिछली साल दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतरे थे और सांसद चुने गए लेकिन इस साल के आगाज से पहले उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया लेकिन इस बार यूसूफ पठान पर राजनीति का रंग चढ़ा और वो चुनाव लड़ने के लिए बंगाल पहुंच गए। बता दें कि यूसुफ का इंटरनेशनल करियर छोटा रहा है. वे भारतीय टीम के लिए करीब 4 साल तक ही खेल पाए। उन्होंने जून 2008 में वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद मार्च 2012 में आखिरी वनडे खेला। पठान ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू टी20 मैच 2007 में खेला, वहीं आखिरी टी20 मैच मार्च 2012 में खेला।

Related Articles

Back to top button