दिल्ली कैपिटल्स ने वो किया जो आईपीएल में कोई टीम नहीं कर सकी!

आईपीएल 2024 के 27 वें मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स वापसी की ओर चल पड़ी है। शुक्रवार को पांचवीं हार से बचने के लिए टीम ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। एक ओर जहां गेंदबाजों ने शानदार बाॅलिंग की है तो दूसरी ओर बैटर्स ने भी कमाल कर लखनऊ के घमंड को चकनाचूर कर दिया है। ये पहला मौका है कि 160 से ज्यादा रन बनाने के बाद एलएसजी को हार मिली है। दरअसल हार के पीछे की वजह ये रही कि शुरुआती दो मैच जिताने वाले मयंक यादव चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं। वहीं दूसरी ओर मैनेजमेंट से बड़ी चूक ये हुई कि मोहसिन खान की वापसी प्लेईंग इलेवन में नहीं हुई। साथ ही दूसरा स्पिनर न होना एलएसजी के लिए घातक साबित हुआ। बतौर आलराउंडर कुणाल बैटर्स पर असर डालने में पूरी तरह नाकाम रहे। जब टीम को विकेट और टाइट बाॅलिंग की जरुरत थी तो वो एक ही ओवर में तीन छक्के दे बैठे, जिसके बाद मैच पूरी तरह से दिल्ली के फेवर में हो गया। वैसे जब टीम को विकेट की जरुरत थी तो पहले ओवर के बाद अपने दूसरे और तीसरे ओवर में रवि बिश्नोई भी विकेट नहीं निकाल सके, जिससे मैच पूरी तरह एलएसजी के हाथ से निकल गया। हालांकि इस बीच दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और डेब्यूटेंट जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने शानदार पारी खेली। जैक ने अपने पहले ही मैच में फिफ्टी जड़ आईपीएल में बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया। जैक माइकल हसी के बाद दूसरे ऐसे प्लेयर बने हैं जिसने अपने डेब्यू में दूसरा बड़ा स्कोर खड़ा किया है। माइकल हसी ने अपने डेब्यू पर 116 रन की नाबाद पारी खेली थी जबकि जैक ने 55 रन बनाए हैं।


टाॅस जीतने के बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स की ओर दिल्ली के खिलाफ पाकी की शुरूआत करने कप्तान केएल राहुल और क्विटन डी कॉक पारी की शुरूआत करने आए। डी कॉक कोई खास कमाल नहीं दिखाए पाए और 19 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। लोकेश राहुल भी 39 रन पर चलते बनें। मिडिल ऑर्डर ने लखनऊ को निराश किया, देवदत्त पडिक्कल 3, मार्कस स्टोइनिस 8, दीपक हुड्डा 10 और निकोलस पूरण बिना खाता खोले ही आउट हो गए। ऐसा लगने लगा था कि टीम 100 रन पर आल आउट हो जाएगीं लेकिन 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए आयुष बडोनी एलएसजी के लिए संकट मोचन बने उन्होंने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 55 रन बनाए। जबकि दूसरे छोर से अरशद खान बखूबी साथ दिया और 20 रन की पारी खेली, जिसकी वजह से लखनऊ की टीम 167 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। कुलदीप यादव ने लखनऊ के खिलाफ काफी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने किसी भी बल्लेबाज को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। कुलदीप ने 8वें ओवर में विपक्षी टीम को बैक टू बैक झटके दिए, जिसकी वजह से दिल्ली की टीम ने इस मैच पर पकड़ बनाए रखीं। बता दें कि कुलदीप यादव ने एलएसजी के खिलाफ 4 ओवर में कुल 20 रन दिए और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए जबकि खलील 2, ईशांत और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला। हालांकि 160 प्लस हो जाने के बाद ये उम्मीद थी कि एलएसजी जीत जाएगी। बता दें कि अभी तक आईपीएल में 160 प्लस का स्कोर बनाने के बाद लखनऊ नहीं हारी थी लेकिन दिल्ली ने उसके घर में घुसकर करारी शिकस्त दी। 168 रनों के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वॉर्नर यश ठाकुर की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण बोल्ड हो गए। उसके बाद फ्रेजर मक्गर्क और पृथ्वी ने दिल्ली की टीम की पारी आगे बढ़ाया, इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी क्लास दिखाते हुए डीसी का स्कोर पॉलर प्ले में 66 रन पहुंचा दिया। यहां से दिल्ली की मजबूत स्थिति में नजर आए, लेकिन, शॉ 32 रन बनाकर आउट हो गए, बाकी का बचा कुचा काम अंत में कप्तान ऋषभ पंत और फ्रेजर मैक्गर्क ने पूरा कर दिया। फ्रेजर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते बुए 55 रन बनाए, जबकि पंत 41 रनों रनों की पारी खेली। बता दें कि लखनऊ की हार की मुख्य वजह ये रही कि टाॅस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शुरुआत में पिच ने गेंदबाजों को मदद किया लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया रन बनाना आसान होता गया और आखिर में गेंदबाज बिल्कुल बेअसर दिखे। यही लखनऊ की हार की सबसे बड़ी वजह रही।

Related Articles

Back to top button