‘पठान’ को रिकार्ड तोड़ आगे बढ़ी ‘गदर-2’, अब ‘जवान’ का आया नंबर!

गदर 2 का जलवा 1 महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही नए-नए रिकॉर्ड बना रही है।यहां तक कि शाहरुख खान की जवान की सुनामी में भी फिल्म की कमाई कुछ खास प्रभावित नहीं हुई। सिनेमाघरों में डटी हुई इस फिल्म ने अब एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। यह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। अभी तक यह रिकॉर्ड पठान के पास था।

गदर 2 बनी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म

जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, गदर 2 ने भारत में पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (524.53 करोड़ रुपये) को पार कर लिया है और अब यह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में पहले स्थान पर है। गदर 2 ने रिलीज के 7वें हफ्ते में 2.75 करोड़ रुपये बटोरे। इसी के साथ भारत में फिल्म ने 524.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। भले ही गदर 2 ने पठान का रिकॉर्ड तोड़ डाला हो, लेकिन इसके पीछे शाहरुख की जवान है, जो जल्द ही यह रिकॉर्ड इससे छीन लेगी या यूं कहें कि गदर 2 का यह रिकॉर्ड बस कुछ ही दिनों का है।

21 वें दिन ‘जवान’ ने कमाए 4.85 करोड़

रिपोर्ट के मुताबिक, एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते और 21वें दिन 4.85 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ हिंदी वर्जन में अभी से इसने 519.69 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। गदर 2 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है।यह 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई पहली सबसे तेज हिंदी फिल्म भी बन चुकी है।गदर 2 ने 40 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। यह न सिर्फ सनी, बल्कि अमीषा की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी।
बता दें कि गदर 2 अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये दोनों फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थीं। भले ही ओह माय गॉड भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है, लेकिन गदर 2 की कमाई के आगे यह बौनी साबित हुई है।जहां गदर 2 ने दुनियाभर में 684 करोड़ रुपये कूट लिए हैं, वहीं ओएमजी 2 महज 221 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है।

Related Articles

Back to top button