गौतम गंभीर ने लिया राजनीति से संन्यास, सज गया कयासों का बाजार

देश में लोक सभा चुनाव की सरगर्मियां शुरु हो चुकी है। हर सियासी पार्टी राजनीतिक बिसात पर अपने मोहरे फिट करने के चक्कर में लगी है। पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी भी पूरी तैयारियों में जुटी है। खुद पीएम ने इसके लिए मोर्चा संभाल रखा है। पूरे देश में उनका दौरा शुरु हो चुका है, साथ ही वो चुनावी कैंपन की भी अगुवाई करते दिख रहे हैं लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी को एक जोर का झटका लगा है। टीम के एक दिग्गज नेता और स्टार क्रिकेटर का अचानक राजनीति से मोह भंग हो गया है। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया से संन्यास के बाद अब राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वो एक नई पारी खेलने जा रहे हैं। ये दिग्गज क्रिकेटर कौन है और उनका राजनीति से मोह क्यों भंग हुआ है, ये हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने वाले हैं।

क्रिकेट के लिए छोड़ी राजनीति

फिल्मी दुनिया हो या फिर खेल की दुनिया, कई बार चर्चित चेहरे राजनीति में अपना दांव आजमाते हैं लेकिन अक्सर ये राजनीति में सेट नहीं हो पाते। पिछले वर्षों में दक्षिण भारत के कई एक्टर ने अपना राजनीति दल बनाकर चुनाव भी लड़ा लेकिन बाद में उनका मोह भी राजनीति से भंग हो गया। अब कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के साथ हुआ है। उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान किया है। सांसद गौतम गंभीर ने अपनी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। गंभीर ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला भी किया है। गंभीर दिल्ली भाजपा के बड़े चेहरे हैं। उनके राजनीति छोड़ने के फैसले से भाजपा को झटका लगा है। बता दें कि क्रिकेट से संन्यास के बाद 2019 में गंभीर पहली बार चुनाव लड़े और सांसद बने थे। गौतम गंभीर पहले क्रिकेटर हैं और बाद में नेता क्रिकेट उनके दिल में हैं और राजनीति दिमाग में।

सांसद बनने के बाद भी उनका ज्यादातर समय क्रिकेट की कमेंट्री, कोचिंग में बीतता है और वे अपने क्षेत्र की जनता के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. इसलिए गंभीर ने पूरी तरह से क्रिकेट पर फोकस करने के लिए दिल की सुनते हुए राजनीति से दूर होने का फैसला लिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ही आईपीएल 2024 खेला जाना है। लीग में गंभीर केकेआर के मेंटर हैं। कुछ दिनों से मीडिया में ये खबरें चल रही हैं कि गौतम गंभीर का पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा टिकट काट सकती है। भाजपा के मुताबिक हमेशा विवादों में रहने वाले गौतम गंभीर की छवि से उसे क्षेत्र में नुकसान हो सकता है. क्रिकेट में ज्यादातर व्यस्त रहने के वजह से भी क्षेत्र के अन्य नेता गंभीर से खुश नहीं हैं और आलाकमान से उनकी जगह किसी दूसरे नेता को उतारने की मांग कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में पार्टी टिकट काटे इससे पहले गंभीर ने खुद ही राजनीति छोड़ने और क्रिकेट पर फोकस करने का फैसला ले लिया है। बता दें कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के ओपनर रहे हैं। उन्होंने वल्र्ड 2011 और 2007 के वल्र्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था, उनके शानदार खेल से टीम इंडिया ने दोनों वल्र्डकप जीता था लेकिन बाद में बीसीसीआई से उनकी कहासुनी के बाद वो अचानक टीम से बाहर कर दिए गए थे और फिर उनकी वापसी नहीं हुई थी। बाद में उन्हीं की जगह कप्तान रोहित शर्मा को जगह दी गई थी। हालांकि गौतम गंभीर अपने समय के शानदार ओपनर थे।

Related Articles

Back to top button