न संजू सैमसन, न ऋषभ पंत, ये प्लेयर खेलेगा टी 20 वर्ल्डकप 2024!

टी 20 वर्ल्डकप 2024 के लिए विकेटकीपर्स के बीच चल रही लड़ाई रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है। एक दो नहीं बल्कि चार-चार विकेटकीपर में उठापटक का दौर जारी है। हर एक मैच के बाद आंकड़े बदल जा रहे हैं लेकिन दिनेश कार्तिक की इंट्री के बाद अब मामला पहले से ज्यादा रोचक हो गया है। वजह ये है कि अभी तक कार्तिक टी 20 वर्ल्डकप के दावेदारों में नहीं शामिल थे लेकिन पिछले पांच मैचों में उनके प्रदर्शन के बाद ऐसा दिख रहा है कि पिछले टी 20 वर्ल्डकप की तरह इस बार भी वो अचानक इंट्री मार सकते हैं, क्योंकि जिस तरह की वो बैटिंग कर रहे हैं, उससे साफ है कि उनकी भी दावेदारी बनती है। हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी टेंशन में है। बीसीसीआई ये पहले ही तय कर चुका था कि अब दिनेश कार्तिक की वापसी इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर नहीं होने वाली है लेकिन उनके दमदार परफाॅरमेंस ने एक बार फिर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है।


चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने पहले ही साफ कर दिया था कि टी 20 वर्ल्डकप 2024 की स्क्वायड में विकेटकीपर बल्लेबाज की खोज आईपीएल से होगी। इसमें एक दो नहीं बल्कि सात दावेदार थे लेकिन इस में सिर्फ तीन बैटर की अपनी दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं, बाकी के बैटर का परफाॅरमेंस कुछ खास नहीं है। इसमें नंबर वन पर राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन है। इस सीजन में वो शानदार खेल दिखा रहे हैं। अब तक के पांच मैचों में तीन में उन्होंने अपनी टीम को संकट से उभार कर जीत दिलाई है। इस सीजन में उन्हांेेने पांच मैचों में 246 रन बनाए हैं और आॅरेज कैप की दौड़ में नंबर चार पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर अब तक ईशान किशन हैं। ईशान ने पांच मैचों में 161 रन बनाए हैं, इसके साथ ही तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं वो दो फिफ्टी के साथ अपनी दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं। इन तीनों विकेटकीपर बैटर के अलावा धु्रव जुरेल, जितेश शर्मा और केएल राहुल की भी दावेदारी थी लेकिन ये तीनों बैटर अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। माना जा रहा है कि इनकी दावेदारी अब खतरे में हैं लेकिन अब कार्तिक की इंट्री ने सारे समीकरण पलट दिए हैं। कार्तिक को वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की चर्चा शुरू हो गई है। दिनेश ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 22 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। ऐसे में दिनेश कार्तिक तीनों विकेटकीपर बल्लेबाजों की जगह ले सकते हैं। दिनेश कार्तिक ना सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, बल्कि विकेटकीपिंग में भी कमाल दिखा रहे हैं। ऐसे में अगर दिनेश को टीम के स्क्वाड में शामिल किया जाता है, तो इससे 3 खिलाड़ियों को तगड़ा झटका लगेगा। इनमें पहले खिलाड़ी हैं मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन। वैसे तो ईशान का बल्ला भी खूब आग उगल रहा है, लेकिन कार्तिक काफी अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। कार्तिक ने धोनी से भी पहले डेब्यू किया था। इस कारण से टीम इंडिया अनुभवी खिलाड़ी को टीम में रख सकती है। इससे ईशान का टीम से सूपड़ा साफ हो जाएगा। दूसरे खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं। केएल राहुल का बल्ला इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। राहुल ने इस सीजन अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 128 की स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। राहुल के आंकड़े कुछ खास नहीं है। ऐसे में दिनेश कार्तिक केएल राहुल की भी जगह खा सकते हैं। तीसरे खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं। संजू का बल्ला इस सीजन खूब आग उगल रहा है। उनकी कप्तानी में राजस्थान काफी अच्छा खेल रही है, बावजूद इसके उन्हें भारतीय टीम में शामिल करना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि संजू आईपीएल में तो खूब रन बनाते हैं, लेकिन जब भी उन्हें भारतयी टीम में खेलने का मौका मिलता है, अधिकांश मौकों पर उनका बल्ला खामोश हो जाता है। ऐसे में कार्तिक के कारण संजू को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसे में दिनेश कार्तिक के अच्छे फॉर्म ने इन 3 खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button