मोदी ब्रांड के आगे नहीं चल पाई राहुल के मोहब्बत की दुकान

रविवार को चार राज्यों में विधान सभा के आए चुनाव ने आगामी लोक सभी चुनाव 2024 की तस्वीर बहुत हद तक साफ कर दी है। फिलहाल राजस्थान, छत्तीसढ और मध्य प्रदेश के रिजल्ट को देखकर ये तय हो गया है कि हिंदी भाषी प्रदेशों फिलहाल राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान लगने वाली नहीं है। यहां सिर्फ पीएम मोदी ब्रांड ही चलेगा। तीन राज्य में भाजापा की मिली जीत से जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है वहीं इस जीत का डंका पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बज रहा है। जिस तरह भारत में पनौती बनाम मनौती की जंग शुरु हो गई है, उसी की तर्ज पर पाकिस्तान भी अब पूछ रहा है कि अब बताओ पनौती कौन है। हम आपको अपनी इस तीन मिनट की रिपोर्ट में पाकिस्तानी दिग्गज का नाम बताने वाले है जो पूछ रहा है कि बताओ पनौती कौन है।

हिंदी भाषी प्रदेशों में कांग्रेस का सपूड़ा साफ

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का सनातानियों के प्रतीक के रुप में एक शक्तिशाली नेता है। वो देश के जीते हैं, देश के उद्वार उनका मकसद है। 25 साल के राजनीतिक करियर में वो बेदाग है। एक रुपए अपने या अपने परिवार पर नहीं खर्च करते हैं, उनको जो प्रधानमंत्री के रुप मंे मेहनताना मिलता है उसी से अपना व परिवार को आवश्यक कार्यो का निर्वहन करते हैं। यही वजह है कि जनता में उनकी छवि बहुत साफ और स्पष्ट है। इसके सबूत तमाम बार सामने आए हैं। लेकिन लोक सभी 2024 से पहले एक बार फिर से तीन हिंदी भाषी राज्यों में उनकी जीत ने तय कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है।

मोदी सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि एक ब्रांड है। इसके आगे राहुल, सोनिया और प्रियंका गांधी जैसे नेताओं का टिकना मुश्किल है और आगामी लोक सभी चुनाव में एक बार फिर से मोदी आने वाले है। हालिया चुनाव नतीजों के बाद देश का राजनीतिक मानचित्र और भगवामय हो गया है। यूपी, एमपी, राजस्थान, छत्तीगढ़… बीजेपी अब हिंदी हार्टलैंड पर एकछत्र राज स्थापित हो चुका हैै। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही बीजेपी का ग्राफ ऊपर चढ़ता गया है। 2018 में पूर्वोत्तर के राज्यों में चुनाव के बाद, बीजेपी की ताकत अपने चरम पर थी। उस समय बीजेपी देश के 22 राज्यों में सरकार थी। हालांकि, कुछ महीनों बाद बीजेपी को एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा। दक्षिणी राज्यों में बीजेपी अपनी पैठ नहीं बना सकी। 2023 में बीजेपी ने एकमात्र दक्षिणी राज्‍य कर्नाटक भी गंवा दिया।

पाकिस्तान तक गूंजी बीजेपी की जीत

रविवार को चार राज्यों के नजीते आने के बाद तो बीजेपी एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में धमाकेदार वापसी की है जो आगामी चुनाव में एक अहम रोल अदा करने वाला है। तीन राज्यों की जीत से जहां पूरे देश में जश्न है वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने दानिश कनेरिया ने कांग्रेस से सवाल पूछा हैं। दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, पनौती कौन है?श् दानिश कनेरिया ने ये सवाल पूछकर एक तरह से कांग्रेस पर तंज कस दिया है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच देखने के लिए तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे थे। भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार के लिए स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी को जिम्मेदार ठहराया था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, भारतीय टीम के क्रिकेटर्स अच्छा खेल रहे थे, लेकिन पनौती ने पहुंचकर हरा दिया। तभी से ही कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पनौती शब्द को यूज करने लगे थे। अब तीन राज्यों में बीजेपी की जीत ने तय कर दिया है पीएम मोदी पनौती नहीं बल्कि मनौती हैं।

Related Articles

Back to top button