इनकी भूख के आगे दुनिया मांगती है पनाह, कहलाते हैं सबसे बड़े भुख्खड़!

खाना बाॅडी की आवश्यक जरुरतों को पूरा करने का एक जरिया है। एक अच्छी डाइट इंसान को फिट और बीमारी से दूर रखने में मददगार होती है लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी है जो सिर्फ खाना शारीरिक जरुरतों को पूरा करने के लिए नहीं खाते बल्कि खाने को देखते ही इनकी भूख इतनी बढ़ जाती है कि ये खुद को रोक नहीं पाते, इस वजह से ये इतना खाना खा जाते हैं कि आम आदमी इतना ज्यादा खाने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता है। हम आपको इस वीडियो में पांच ऐसे चर्चित चेहरों से रुबरु कराएंगे जिनकी भूख के आगे दुनिया की हर किचन पनाह मांगती है, ये दुनिया के सबसे बड़े भुक्कड़ कहलाते हैं।

नंबर पांच


दुनिया के पांच सबसे ज्यादा भुक्कड़ों में नंबर छह पर पाकिस्तान के खलील वकास हैं। ये दिन में अकेले इतना खाना खा सकते हैं जितना एक चार आदमी के परिवार महीने भर में खाता है। इनकी खाने की स्टाइल को देखकर अच्छों-अच्छों के पसीना छूट जाता है। वैसे वकास दिखने में तो एक आम इंसान की तरह ही दिखता है लेकिन खाने में इनसे मुकाबला करने पर बड़े-बड़े हार जाते हैं। खलील पाकिस्तान के एक फेमस यूट्यूब पर हैं जो अपने दोस्त के साथ मिलाकर खाने के कई चैलेंज करते रहते हैं। ये अकेले एक बार में 10 लोगों के जितना खाना खा लेते हैं। 20 से 30 शोरमा तो इनके दायें हाथ का खेल है। इसके साथ ही ये मॉन्स्टर बर्गर, लार्ज पिज्जा और फ्राइड चिकन और बहुत सी हैवी डिशेज का मिनट भर में व्यारा-नयारा कर देते हैं।

नंबर चार

दुनिया में पांचवें सबसे बड़े भुक्कड़ों में आरएफ ईटिंग ए सेमा है। इसके खाने की स्टाइल को देखकर लोग दंग रह जाते हैं। पाकिस्तान का यह इंसान खाने पीने का बहुत ही ज्यादा शौकीन है। मीट-मछली को तो ये व्यक्ति ऐसे खाता है जैसे कि मूली-गाजर खा रहा हो। जहां आम इंसान गोश्त की एक प्लेट मुश्किल से खा पाता है वहीं यह व्यक्ति गोश्त से भरी पूरी की पूरी थाली चट कर जाता है। यू-ट्यूब पर ये अपने वीडियो में खाने से भरी हुई थाली लेकर बैठता है और जब तक वह पूरा खत्म नहीं कर लेता तब तक यह अपनी जगह से नहीं हिलता है।

नंबर तीन


भुक्कड़ों की लिस्ट में चौथा सबसे नाम सागर और संकेत का है। भारत के रहने वाले यह दोनों भाई सागर और संकेत वीकेंड एंड बाइट नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। ये इंटिंग कंपटीशन के वीडियो अपडेट करते रहते हैं। खाने में इन दोनों भाईयों का कोई जवाब नहीं है। दोनों भाईयों के नाम 10 किलो मटन बिरयानी खाने का रिकार्ड है। इनके खाने की स्टाइल देखकर लोग दंग रह जाते हैं। एक बार इन दोनों भाईयों ने आधे घंटे में 200 गोलगप्पे चट कर दिए थे।

नंबर दो


भुक्कड़ों की लिस्ट में दूसरे सबसे बड़े महारथी निकोकाडो एवोकाडो । कई बार सोशल मीडिया पर इनके चिकन खाने का वीडियो वायरल हुए हैं। इनकी शक्ल और सूरत ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर जानते और पहचानते हैं। आप सब ने कभी ना कभी सोशल मीडिया पर इस बंदे को चिकन लेग पीस खाते हुए जरूर देखा होगा। खासतौर पर ये चिकन के शौकीन हैं। यह केएफसी और मैकडॉनल्ड के चिकन फ्राई आइटम्स को चॉकलेट की तरह चट कर जाते हैं। बताते हैं कि ये व्यक्ति पहले काफी पतला था लेकिन यूट्यूब पर फेमस होने के चक्कर में इसने खा खा कर अपना वजन बढ़ा लिया। नूडल्स के ज्यादा खाने से ये व्यक्ति गुब्बारे की तरह फूलता जा रहा है।

नंबर एक


दुनिया का सबसे बड़ा भुक्कड़ भारत का फेमस यूटूबर उल्हास कामत है। एक टाइम में ये 15 से 20 लोगों का खाना अकेले चट कर जाता है। भारतीय टीम शो भारत का यह बंदा एक फेमस यूट्यूब है जो अपने चैनल पर खान की वीडियो अपलोड करता रहता है, इस व्यक्ति ने एक बार ने अपनी वीडियो में 50 अंडे 3 किलो चावल के साथ मिनट में चट कर दिया था। ये बंदा अंडा के साथ फ्राइड चिकन बर्गर, बिरयानी, नूडल्स, पिज्जा और बॉयल्ड खाने का बेहद शौकीन है।इसे सोशल मीडिया पर चिकन लेग पीस के नाम से भी जाना जाता है। इस बंदे के नाम 8 किलो बकरे का गोश्त खाने का रिकार्ड है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नोट- ये लेख सोशल मीडिया पर चल रहे तमाम वीडियो की छानबीन के आधार लिखा गया है। हम अपनी इस रिपोर्ट में किसी के लिए कोई दावा अलग से नहीं कर रहे हैं और न ही इसका प्रमाण दें रहें कि ये पूरी तरह सही है।

Related Articles

Back to top button