राममंदिर के दर्शन को बेताब है ये विदेशी क्रिकेटर

अयोध्या में 500 वर्षों की तपस्या के बाद बनी राममंदिर को लेकर सनातनियों का उत्साह चरम पर है। पूरी देश की नहीं दुनिया भर के हिंदू भगवान राम के आगमन का जश्न मना रहे हैं। इस कड़ी में एक विदेशी क्रिकेटर का भी नाम जुड़ा है। विदेशी क्रिकेटर ने भगवान राम के मंदिर और मंदिर में विराजमान भगवान के श्याम स्वरुप को देखने की इच्छा जताई है। क्रिकेटर ने कहा है कि भगवान के बाल्यकाल स्वरुप को देखने के लिए वो जल्द अयोध्या पहुंचेेंगे। क्रिकेटर ने बताया है कि भगवान के दर्शन के लिए वो उतावले हैं, जैसे ही उनको खेल से मौका मिलता है वो सीधे अयोध्या पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे। अब सवाल ये है कि ये विदेशी क्रिकेटर कौन है, जो भगवान राम का अयोध्या पहुंचकर दर्शन करना चाहता है।

अयोध्या के राममंदिर में दर्शन को आएंगे केशव महाराज

अयोध्या में राममंदिर की इच्छा पिछले पांच सौ वर्षों से हर सनातनी की थी लेकिन लगातार व्यवधान के चलते ये संकल्प पूरा नहीं हो पा रहा था। पिछले तीन साल पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में राममंदिर का निर्माण शुरु हुआ और अब इस का उद्घाटन हो चुका है। मंदिर में भगवान की पांच साल की बाल्यस्वरुप मूर्ति स्थापित हो चुकी है। लाखों की संख्या में प्रतिदिन हिंदू समुदाय के लोग दर्शन-पूजन कर रहे हैं। ऐसे में विदेशी क्रिकेटर ने भी दर्शन पूजन की इच्छा जताई हैं। ये कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बल्कि एक विदेशी क्रिकेटर है, जो भगवान राम का बहुत बड़ा भक्त है और उसने अयोध्या आने की इच्छा जताई है। दरअसल, यहां जिस क्रिकेटर की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज हैं, जिन्होंने रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने की इच्छा जताई है। साउथ अफ्रीका टी 20 लीग के फाइनल मैच से पहले बातचीत के दौरान डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान महाराज ने राम मंदिर जाने की बात कही।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने कहा, ‘मैं जब भी भारत आऊंगा और समय मिलेगा तो अयोध्या जरूर जाना चाहूंगा। मेरे पास आईपीएल खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन एसए 20 का अनुभव बहुत अच्छा रहा है।इससे युवा खिलाड़ियों को अच्छा मौका मिल रहा है और दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिला।’ हालांकि केशव महाराज की टीम फाइनल मुकाबले को नहीं जीत सकी है। साउथ अफ्रीका टी 20 लीग को एक बार फिर से एडेन मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स ईस्टन केप ने जीत लिया है। आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान केशव महाराज इतने उत्साहित थे कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट तक कर दिया था। इस क्रिकेटर ने अपने बयान में कहा, ‘मैं भगवान राम का कट्टर भक्त हूं और वह खास दिन था। इतने बड़े पैमाने पर ऐसा कुछ होना बहुत खास था। ऐसा दुनिया में हर जगह नहीं होता है और मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ।’

गौरतलब है कि केशव महाराज भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं। केशव के परदादा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से थे, जो 1874 में मजदूरी करने के लिए डरबन आये थे लेकिन देश छोड़ने के बाद भी केशव ने भारतीय संस्कृति को नहीं छोड़ा . वह सभी हिंदू त्योहार मनाते हैं। इसी वजह से उनकी हिंदू देवी-देवताओं में गहरी आस्था है। मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उनके बल्ले पर ओम लिखा हुआ नजर आया था। हाल ही में जब वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी करने आए तो उनके आते ही डीजे ने राम सिया राम का भजन भी चलाया था। इससे जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर इस बात के साक्षी हैं।

Related Articles

Back to top button