मयंक यादव के साथ ये युवा बाॅलर है टी 20 वर्ल्डकप का दावेदार !

आईपीएल-17 में एलएसजी के तेज गेंदबाज मयंक यादव का जलजला है। बैटर उनकी गेंद से खौफ में है। सिर्फ दो मैच में उन्होंने छह विकेट चटका दिए है। वो 157.7 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गेंद फेंक रहे हैं। उनको टीम इंडिया में डेब्यू कराने की मांग पूर्व क्रिकेटरों की ओर से की जा रही है। इंडियन पूर्व क्रिकेटर्स के अलावा विदेशी पूर्व क्रिकेटर भी उसको तुरंत नीली जर्सी पहनाने की बात कर रह हैं। हालांकि एलएसजी में ही किसी का ध्यान पिछले दो सीजन से धारदार गेंदबाजी करने वाले एक युवा बाॅलर की ओर नहीं जा रहा है। जहां तक इस बाॅलर के टैलेंट का सवाल है तो इस गेंदबाजी बहुत हद तक मोहम्मद शमी से मिलती जुलती है। इस ये गेंदबाज इन-आउट स्विंग के अलावा रिवर्स स्विंग का भी महारथी है। इस गेंदबाज की दूसरी बड़ी खूबी ये है कि अगर एक बार पिच पर सेट हो गया तो लगातार विकेटों की लाइन लगा देता है। ये बाॅलर कौन है हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने वाले हैं।


मयंक यादव को आईपीएल 2023 में ही एलएसजी ने खरीदा था लेकिन इंजरी की वजह से वे पिछला सीजन नहीं खेल पाए। आईपीएल 2024 के पहले मैच में भी उन्हें मौका नहीं मिला था लेकिन दूसरे और तीसरे मैच के बाद मयंक क्रिकेट की दुनिया में छा गए। लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज ने 157 की स्पीड की गेंद फेंकी। इस गेंदबाज ने बैक टू बैक मैचों में 3-3 विकेट लेकर एलएसजी को मैच जीताया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उनकी स्पीड और सफलता को देखकर भारतीय फैंस उन्हें अगले सुपरस्टार के रुप में देखने लगे हैं और जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल करने की मांग करने लगे हैं। मयंक से पहले ये गेंदबाज भारतीय टीम में जगह बना सकता हैं लेकिन इस बीच अपने चैथे मैच में मंयक पहला ओवर फेंकने के बाद अचानक चोटिल हो गए और सिर्फ एक ओवर करने के बाद मैदान से बाहर चले गए। उनकी चोट कितनी गंभीर है, वो आगे के मैचों में खेल पाएंगे या नहीं, अभी इस पर संश्य बना हुआ है। वैसे तो एलएसजी मैनेजमेंट की ओर से तो कोई बयान नहीं आया लेकिन कुणाल पांड्या ने बताया है कि मंयक की वापसी जल्द होगी। ऐसे में मयंक की गैरमौजूगी में एलसीजी कमजोर होगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन अचानक फिर से एलएसजी के एक प्लेयर ने मोर्चा संभाल लिया और टीम को गुजरात के खिलाफ पांच विकेट लेकर जीत दिला दी। ये प्लेयर कोई और नहीं यश ठाकुर हैं। अब तक हुए मैचों में मयंक यादव ने बेशक अपनी तूफानी गेंदबाजी से फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ का दिल जीता हो लेकिन बात अगर भारतीय टीम में जगह देने की हो तो उनसे पहले उन्हीं की टीम एलएसजी के दूसरे तेज गेंदबाज यश ठाकुर को ये मौका मिल सकता है। यश ठाकुर की गेंद में मयंक जितनी तेजी तो नहीं लेकिन लाइन लेंथ के साथ वे भी अच्छी स्पीड से गेंदबाजी करते हैं।
मयंक यादव की स्पीड के तूफान में यश ठाकुर की शानदार गेंदबाजी कहीं छुप सी गई थी लेकिन गुजरात जाइंट्स के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से इस खिलाड़ी से जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं।
यश ठाकुर ने गुजरात के खिलाफ 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए उसे 130 रन पर समेटने और एलएसजी को 33 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। ठाकुर सीजन के 3 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। बात अगर उनके घरेलू करियर की करें तो वे विदर्भ की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 25 साल के दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 22 प्रथम श्रेणी मैचों में 67, 37 लिस्ट ए मैचों में 54 और 49 टी 20 मैचों में 74 विकेट लिए हैं। मयंक यादव से पहले यश ठाकुर टीम इंडिया में एंट्री के हकदार हैं क्योंकि उनका प्रदर्शन इस साल ही नहीं बल्कि पिछले साल भी अच्छा रहा था। जब टीम में मार्कवुड और मोहसिन खान नहीं थे तो पिछले सीजन में यश ठाकुर ने ही टीम एलएसजी की नैया पार लगाई थी। पिछले साल यश ने 9 मैचों में 9 की इकोनॉमी और 13 की औसत से कुल 13 विकेट लिए थे।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 पर 4 विकेट लेना रहा है। अगर उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 12 मैचों में कुल 19 विकेट लिए हैं।

Related Articles

Back to top button