आईपीएल के एक प्लेयर की वजह से टेंशन में टीम इंडिया के 5-5 प्लेयर!

आईपीएल 17 में एक मिडिल आर्डर बैटर न जमकर धमाल मचाया हैं। हर कोई इस प्लेयर का फैन हो गया है। वो ऐसे समय पर बैटिंग करने आता है, जब आमतौर पर किसी भी टीम का स्कोर सुस्त होता है। वजह ये की शुरुआती छह ओवर के बाद फील्ड का फैलाव होता है और स्पिनर के आने से टीम के रन बनाने की स्पीड शुरुआती ओवरों की अपेक्षा कम हो जाती है लेकिन जिस मिडिल आर्डर बैटर की हम बात कर रहे हैं वो जब क्रीज पर होता है तो रन बरसते हैं। भले से ही वो मिडिल आर्डर में आता है लेकिन रन शुरुआती ओवरों जैसे ही बनाता है। स्पिनर के खिलाफ जबरदस्त अटैकिंग रुख अपनाता है। पिछले कुछ आईपीएल मैचों के शानदार प्रदर्शन के बाद इस मिडिल आर्डर प्लेयर ने टीम इंडिया के एक पांच-पांच प्लेयर्स की नींद हराम कर दी है। माना जा रहा है कि इन्हीं पांच में से किसी एक का पत्ता काटकर ये प्लेयर टी 20 वल्र्डकप 2024 खेलने जा एगा। ये प्लेयर कौन है, और किन पांच प्लेयर की जगह का दावेदार है, हम आपको अपनी इस तीन मिनट की रिपोर्ट में बताने वाले हैं।


आईपीएल 2024 के 20 मैच हो चुके हैं। कई युवा प्लेयर मयंक यादव, नितीश राणा, अभिषेक शर्मा, नमन धीर, अभिषेक पोरेल सहित कई अन्य शानदार खेल के साथ अपनी दावेदारी पेश करते दिख रहे हैं तो कुछ ऐसे भी प्लेयर हैं जिन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए एक बार फिर से खुद का साबित किया है। इसमें युजवेंद्र चहल, शिवम दूबे, मोहित शर्मा, मोहम्मद खलील सहित अन्य प्लेयर्स की दावेदारी दिख रही है लेकिन जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। वो मिडिल आर्डर बैटर शिवम दूबे का है। इस सीजन में शिवम ने ऐसा खेल दिखाया है कि हर कोई उनका फैन हो गया है। वो चार मैच में 148 रन 160 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं। मिडिल ओवर जब शिवम बैटिंग करने आते हैं तो टीम का रनरेट कभी नहीं गिरने देते है। यही वजह है कि शिवम दूबे को टी 20 वल्र्डकप स्क्वायड में लेने का सुझाव पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कर चुके हैं। युवराज सिंह अजित अगरकर से गुहार लगा चुके हैं कि शिवम को टी 20 वल्र्डकप में खिलाएं। ये प्लेयर टर्म कार्ड साबित हो सकता है। पूर्व आलराउंडर इरफान पठान भी कुछ ऐसा ही मानना है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने तो टीम इंडिया के पांच प्लेयर के नाम लेकर कहा है कि अगर इनमें से किसी का प्रदर्शन खराब हो तो उसकी जगह पर शिवम दूबे को मौका मिलना चाहिए।
दरअसल सेलेक्शन कमेटी ने टी 20 वल्र्डकप में जिन प्लेयर को चिंहित किया है, उनमें ज्यादातर प्लेयर आउट आफ फार्म है। सूर्या की इंजरी से वापसी हुई है लेकिन पहले दिन उनकी बैटिंग नहीं चली है। मिडिल आर्डर बैटर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या कुछ खास करते नहीं दिख रहे हैं। जहां तक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की बात है तो पिछले चार मैचों में दोनों प्लेयर पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं। दोनों प्लेयर ने एक-एक मैच में कुछ रन बनाए हैं मगर ये रन इतनी सुस्स रफ्तारी से बने हैं कि हर किसी ने सवाल खड़ा किया है। जहां तक हार्दिक का सवाल है तो हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। 120 की स्ट्राइक के आगे वो जा ही नहीं पा रहे हैं। गेंदबाजी में भी वो पूरी तरह फ्लाप हैं। ऐसे में शिवम के खेल को देखते हुए उनको टी 20 वल्र्डकप में खिलाए जाने की पूरी संभावना है। अब शिवम को किसकी जगह एरजेस्ट किया जाता है, ये देखना काफी अहम होगा। बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 24 गेंदों में 2 चैके और 2 छक्को की मदद से 45 रन ठोक दिए। जबकि गुजरात के खिलाफ 23 गेंदों में 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इससे पहले भी शिवम ने हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में अफगानिस्ता ने खिलाफ मिडिल आर्डर में शानदार बैटिंग कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच था। अब दुबे आपीएल में जिस तरह से बल्ला भांज रहे हैं, ऐसे में उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button