दुनिया की पांच सबसे scary place, जहां इंसानों के जाने पर है पाबंदी!

 

भूत, शैतान और आत्माएं, ये ऐसे शब्द हैं जिनको सोचकर ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग इसका आभास भी कर चुके हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि ये सब अफवाह होता है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे सबूत देंगे कि जिसमें कहीं-कहीं ये सच्चाई दिखाई देगी कि डर के नाम पर कुछ न कुछ तो जरुर है। हम अपनी इस रिपोर्ट में पांच ऐसी जगहें बताएंगे जहां भूत-प्रेत होने की बात सामने आई है। यही वजह है कि इन जगहों पर आम आदमी को जाने की पांबदी लग गइ है। आप ये भी कह सकते हैं कि ये दुनिया की सबसे पांच scary place  हैं, जहां कोई नहीं जाता है।

नंबर  एक

इसमें सबसे scary place फिलीपींस का मानिला फिल्म सेंटर हैं। मानिला फिल्म सेंटर में किसी समय में फिल्मो, नाटकों इत्यादि की शूटिंग की जाती थी परंतु एक हादसे ने इस फिल्म सेंटर को भूतिया फिल्म सेंटर बना दिया। बताया जाता है कि 1981 में यहां निर्माण कार्य के दौरान 169 मजदूर सीमेंट ढहने से दब गए थे। इसमें कई मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। कहा जाता है कि तक से मृत मजदूरों की आत्माएं यहां भटकती हैं और यहाँ आने वाले लोगो के साथ बुरा बर्ताव करती है। अब इस जगह पर जाने की रोक लग गई है।

 

नंबर  दो

दूसरा scary place डेनमार्क का  ड्रग्सहोलम स्लॉट  है। डेनमार्क में स्थित यह जगह विश्व में पाई जाने वाली डरावनी ईमारत में से एक है। इस जगह को लेकर ये बातें विश्व के सामने आई है कि इस जगह पर किसी समय में केदियांे को रखा जाता था। और उन्हें कठोर दंड दिया जाता था जिस कारण इस स्थान पर सैकड़ों कैदियों कि मौत हो गई थी और आज भी उन कैदियों कि रूह यहाँ पर भटकती है। कोई भी व्यक्ति ड्रग्सहोलम स्लॉट के अंदर जाता है तो उसे रहश्यमय शक्ति का एहसास होता है। जैसे कोई उन्हें अंदर जाने से रोक रहा हो। किसी शक्ति ने उन्हें पीछे से आगे की और ढकेला हो इत्यादि घटनाये ड्रग्सहोलम स्लॉट में होती रहती है।

नंबर तीन

तीसरा नाम जापान के आओकिगहरा जंगल का है। जापान में पाया जाने वाला यह जंगल विश्व के सबसे डरावने जंगलो में से एक है। इस जंगल को लेकर ये बातें सामने आई है कि यह जंगल आत्महत्या के लिए उकसाता है। अगर कोई व्यक्ति इस जंगल में जाता है तो उसका बचकर वापस आना नामुमकिन है। हजारों कि संख्या में इस जंगल में लोग आत्महत्या कर चुके है और उनकी रूह यहां पर भटकती है। कहाँ जाता है आत्महत्या करने वाले लोगांे की रूह यहां आने वाले जीवित लोगो को आत्महत्या के लिए प्रेरित करती है।

नंबर चार

नंबर चार पर अमेरिका की नाइग्राफाल गुफा है। इस गुफा को वर्ष 1900 में बनवाया गया था। इस गुफा के पास या गुफा में आग जलाना मना है। इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी छिपी है। टनल के पास एक घर था जिसमे एक लड़की रहती थी। एक दिन अचानक घर पर आग लग गयी, जिसकी चपेट में वह लड़की आ गयी थी। आग बुझाने के लिए वह गुफा में चली गयी।दुर्भाग्यवश गुफा में पानी नहीं था वह एकदम सूखी थी। यह देख लड़की मदद मांगने के लिए जोर-जोर से चीखने लगी परन्तु कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया और उस लड़की की धूहे से दम घुटने के कारण मृत्यु हो गयी थी। तब से ऐसा माना जाता है कि अगर कोई इस गुफा के पास या गुफा में माचिस या आग जलाता है तो उसकी मौत हो जाती है.

नंबर पांच

नंबर पांच पर भारत में बना भानगढ़ का किला है। इसके बारे में आपने जरुर सुना होगा। कहा जाता है कि डर का दूसरा नाम भानगढ़ का किला जिसे आम भाषा में भानगढ़ किले के नाम से जाना जाता है जोकि राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है। भारत के डरावने किलो में नंबर 1 पर माना जाने वाला यह किला रहस्यमय घटनाओं का गवाह है। इस किले के बारे में कहा जाता है एक तांत्रिक के श्राप के कारण इस किले में फली -फूली सभ्यता का अंत हो गया था और मरने वाले हजारांे लोगो की रूह आ भी इस किले में निवास करती है। इसकी कारण इस किले में सूर्यास्त के बाद जाने की मनाई है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है और किले में रात गुजरता है तो या तो वह पागल हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है। कहा जाता है अभी रात में इस किले में संगीत और लोगों के चिल्लाने की आवाजें आती हैं

Related Articles

Back to top button