वर्ल्डकप चैंपियन टीम के कप्तान का अपहरण! सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई सीरीज को जीतने के बाद तीसरे वने की तैयारी में जुट गई है लेकिन इस बीच इंटरनेट पर  वर्ल्डकप चैंपियन टीम के कप्तान का वायरल एक वीडियो ने हंगामा खड़ा कर रखा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित है। यहां तक कि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने इस वीडियो को शेयर कर पूछा है कि आखिर ये मामला क्या है।

1983 कप्तान कपिलदेव के पेश आया है मामला


दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें 1983 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिलदेव पाजी को दो लोग ले कर जा रहा हैं। उनके दोनों हाथ पीछे बंधे हुए हैं। मुंह पर भी पट्टी लगी हुई है, जिससे वो बोल नहीं पा रहे हैं। दो लोग जबदरन उनके साथ अजीब सा व्यवहार करके ढकेलते हुए लेकर जा रहे हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगाम मचा रखा है। कोई बता रहा है कि अपहरण हो गया है तो कोई बता रहा है कि ये विज्ञापन का पार्ट हो सकता है। हालांकि विश्वकप विजेता टीम के कप्तान के साथ इस तरह का व्यवहार क्रिकेट फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। फैंस का कहना है कि इस तरह का व्यवहार विज्ञापन में भी कपिलदेव जैसे महान क्रिकेटर के साथ नहीं होना चाहिए।

गौतम गंभीर ने उठाए सवाल


टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने जब इस वायरल वीडियो को देखा तो उनसे भी नहीं रहा गया। गंभीर ने वीडियो शेयर कर सवाल पूछा है कि ये क्या है किसी को पता है लेकिन इसका कोई सही जवाब नहीं आया है। कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये विज्ञापन हो सकता है, क्योंकि पहले भी इस तरह का एक विज्ञापन मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोसले कर चुके हैं। उसी की तरह से ये भी विज्ञापन हो सकता है। हालांकि इस पर गंभीर ने सवाल उठाया है कि अगर ये विज्ञापन भी है तो इस तरह का व्यवहार दिग्गज कप्तान के साथ नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि कपिलदेव ने साल 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन की पारी खेलकर टीम की वापसी कराई थी, इसके बाद टीम ने वल्र्डकप के फाइनल में दो बार की विजेता टीम वेस्टइंडीज को हरा दिया था।

 

 

Related Articles

Back to top button