ऋषभ-राहुल नहीं, टी-20 वर्ल्डकप में इस विकेटकीपर को मिलेगा मौका!

आईपीएल के 17 वें सीजन के आगाज के साथ टी 20 वल्र्डकप 2024 के लिए प्लेयर्स की तलाश तेज हो गई। पहले ही मैच में कुछ ऐसा हुआ कि सेलेक्टर्स की निगाह एक विकेटकीपर बल्लेबाज पर जरुर गई होगी, क्योंकि सेलेक्शन कमेटी को टी 20 वल्र्डकप स्क्वायड के लिए दो विकेटकीपर बल्लेबाज की जरुरत है। वैसे तो टी 20 वल्र्डकप के लिए एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से ज्यादा विकेटकीपर बल्लेबाज की दोवदारी है लेकिन मैदान कौन मारेगा, ये सबसे अहम है। विकेटकीपर बल्लेबाजी की बात की जाए तो केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल का नाम प्रमुख है लेकिन मुख्य मुकालबा केएल राहुल, ऋषभ पंत और जितेश शर्मा के बीच माना जा रहा है लेकिन आईपीएल के पहले ही मैच में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम पर भारी प्रेशर के बाद 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

वैसी भी इस बैटर के पास अभी एक्सपीरियंस कम है लेकिन जिस बेबाकी का खेल इस बैटर ने दिखाया है जो काबिले तारीफ है। ये युवा बैटर अनुज रावत है। अनुज रावत उस समय क्रीज पर आए जब टीम का स्कारे 78 रन पर पांच विकेट था। विराट कोहली, फाॅफ डूप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरुन ग्रीन जैसे दिग्गज प्लेयर आउट होकर वापस प्वेलियन जा चुके थे, वो क्रीज पर दिनेश कार्तिक के साथ थे। उन्होंने न सिर्फ एक छोर को संभाले रखा बल्कि तेजी से रन बनाते हुए टीम को आगे बढ़ते गए लेकिन दुर्भाग्य से उनको आखिरी 10 गेंद खेलने का मौका ही नहीं मिल सका। वरना टीम का स्कोर 190 के आसपास हो सकता था और मैच के परिणाम भी फंस सकते थे लेकिन दिनेश कार्तिक उनको स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके और इंनिंग की आखिरी गंेद पर रन आउट का शिकार हुए। अनुज मूल रुप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उत्तराखंड में क्योंकि कोचिंग और किकेट क्लबों की कमी है, इसलिए उनको छोटी सी ही उम्र में अपना घर, मां-बाप, भाई- बहन छोड़कर घर आना पड़ा था, जिस समय वो दिल्ली पहुंच तो उनकी उम्र 12 साल थी। बाद में वो विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पास पहुंचे, यहां अनुज ने काफी कुछ सीखा। बाद में वो दिल्ली के रणजी और फस्र्ट क्लास के मैच खेले। वो श्रीलंका दौरे पर अंडर 19 के कप्तान भी रहे। साल 2020 से वो आरसीबी से जुड़े हैं। पिछले सीजन में उन्होंने एक शानदार फिफ्टी लगाई थी लेकिन इस बार उनका खेल पिछली बार से ज्यादा शानदार रहा,क्योंकि ये पारी भारी प्रेशर में थी। वैसे भी बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने तय कर दिया है कि टी 20 वल्र्डकप के स्क्वायड का ऐलान आईपीएल के खेल के आधार पर होगा। इसके लिए सेलेक्शन कमेटी के लोगों को आईपीएल के सभी मैच देखकर उसकी रिपोर्ट चीफ सेलेक्टर्स को देनी है। सेलेक्शन कमेटी को जो निर्देश दिए गए है उसमें यह भी कहा गया है कि मैच देखने वाले सेलेक्शन कमेटी के लोग ये जरुर देखें कि पारी किसी समय और कितनी अहम थी। भले से प्लेयर ने 20 रन बनाए हों लेकिन इस 20 रन की कितनी जरुरत टीम को थी और कितना इससे फायदा हुआ। ऐसे में अनुज ने जो पारी खेली वो बहुत प्रेशर में थी और आरसीबी के लिए बहुत ही उपयोगी थी, अगर आरसीबी के बाॅलर शानदार गेंदबाजी करते तो मैच फंस सकता था लेकिन बाॅलर ऐसा कुछ नहीं कर पाए और अनुज की पारी पर पानी फिर गया लेकिन बीसीसीआई की नजर मंें अब अनुज रावत का नाम दर्ज हो गया। आगे के मैचों में अगर उनका प्रदर्शन ठीक रहा तो वो टी 20 वल्र्डकप की स्क्वायड में लिए जा सकते हैं। बता दें कि अनुज रावत वही प्लेयर हैं जो पिछले सीजन में दिल्ली के खिलाफ 22 गेंदों में 15 रन बनाने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे, इस मैच में फ्रंेंचाइज ने उनको इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में उतारा था लेकिन इस बार वो पहले मैच में प्र्लेइंग इलेवन को हिस्सा रहे।

Related Articles

Back to top button