इन 3 प्लेयर्स के करियर पर गहराया संकट, टी 20 वर्ल्डकप में नहीं मिलेगी जगह!

टी 20 वर्ल्डकप 2024 की टीम से तीन ऐसे प्लेयर का नाम कट गया है, जिनका सेलेक्शन आईपीएल 2024 से पहले तय माना जा रहा था लेकिन आईपीएल ने सेलेक्शन कमेटी की आंखों से पर्दा हटा दिया है। ये तीनों प्लेयर आउट आफ फार्म हैं। मैदान पर इनका प्रदर्शन इनके कद के हिसाब से शून्य है। ऐसे में सेलेक्शन कमेटी इन तीनों धुरंधरों की जगह पर युवा प्लेयर्स की तलाश कर रही है। इसमें दो नाम तो ऐसे हैं, जिनके बारे में आपको सुनकर यकीन नहीं होगा कि ये दोनों भी टीम से हटाए जा सकते हैं लेकिन इनकी खराब परफाॅरमेंस के बाद ये होना तय है। इन दो के अलावा तीसरा प्लेयर ऐसा है जो आईपीएल के आगाज से पहले टी 20 वल्र्डकप में कप्तानी का दावेदार था लेकिन अब इस प्लेयर की हालत ये है कि अगर इसको स्क्वाडय में शामिल कर लिया जाए तो वो ही बहुत होगा। ये तीनों प्लेयर कौन है,हम आपको अपनी इस रिपोर्ट मंें बताने वाले हैं।

टी 20 वर्ल्डकप के लिए बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी ने पहले ही साफ किया था कि उनकी नजर आईपीएल पर होगी। टीम इंडिया के स्थाई प्लेयर्स का आईपीएल परफाॅरमेंस टीम में उनकी जगह तय करेगा। साथ ही युवाओं का शानदार परफाॅरमेंस खराब परफाॅरमेंस वाले प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट का जरिया बनेगा। इसके लिए बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी के मेंबर्स को अलग-अलग मैचों के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी थी। ये मेंबर्स मैच को देखने के साथ एक रिपोर्ट बनाकर सेलेक्शन कमेटी को देंगे। इसी के आधार पर टी 20 वर्ल्डकप 2024 के लिए टीम का चयन होगा लेकिन अब तक परफाॅरमेंस के आधार पर जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें तीन प्लेयर का पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है। इसमें सबसे पहला नाम यशस्वी जायसवाल का हो सकता है। यशस्वी जायसवाल को टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा का जोड़ीदार माना जा रहा है। हालांकि, यशस्वी का आईपीएल में अब तक बेहद खराब परफाॅरमेंस हैै। उन्होंने 5 मुकाबलों में 12.60 की औसत और 136.95 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 24 रन रहा है। अगर यशस्वी आने वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो विश्व कप स्क्वॉड में अपनी जगह खो सकते हैं। उनकी जगह शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। साथ ही बायें हाथ के दो युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की दावेदारी मजबूत होती दिख रही है। खासतौर से अभिषेक शर्मा जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं, ऐसे में वो यशस्वी को रिप्लेस कर सकते हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का है। बतौर कप्तान तो उन्होंने दो मैच जीतकर वापसी कर ली है लेकिन बतौर आलराउंडर प्लेयर उनका प्रदर्शन काफी खराब है। इस सीजन अब तक नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने 5 मुकाबलों में अब तक 129 रन ही बनाए हैं। गेंदबाजी में भी वह फीके साबित हुए हैं और उन्होंने 1 विकेट ही चटकाया है। ऐसे में शिवम दुबे उनकी जगह के लिए दावा ठोंक सकते हैं। दुबे लोअर आर्डर में तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं। बता दें कि पहले हार्दिक को टी 20 वर्ल्डकप के कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब ये साफ हो गया है कि कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे। ऐसे में अगर हार्दिक के परफाॅरमेंस में सुधार नहीं आता है तो प्लेईंग इलेवन में जगह पाना आसान नहीं होगा। इस लिस्ट का तीसरा और आखिरी नाम मोहम्मद सिराज का है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस सीजन अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। वह काफी महंगे साबित हो रहे हैं और विकेट भी नहीं चटका पा रहे हैं। उन्होंने अब खेले 6 मुकाबलों में सिर्फ 4 ही सफलताएं प्राप्त की हैं। इस दौरान सिराज ने 10.40 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। सिराज को टी20 विश्व कप 2024 में जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार माना जा रहा है। अगर वह लगातार खराब प्रदर्शन करते हैं तो विश्व कप स्क्वॉड में जगह बनाने में असफल रह सकते हैं। बता दें कि आईपीएल से पहले ये माना जा रहा था कि सिराज और बुमराह की जगह टी 20 वर्ल्डकप में तय है लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी सिराज कर रहे हैं वो उनके करियर को खत्म कर सकती है।

Related Articles

Back to top button