युवराज सिंह ने युवा बैटर को टी 20 वर्ल्डकप टीम में लेने की उठाई मांग!

आईपीएल के 17 वें सीजन के 18 मैच हो चुके हैं। लगभग टूर्नामेंट का वन थर्ड हिस्सा निकल गया है। अब आगे का खेल और भी रोमाचंक होगा। हालांकि बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी आईपीएल पर नहीं बल्कि टी 20 वर्ल्डकप की स्क्वायड को लेकर परेशान है। सेलेक्शन कमेटी की नजर पूरी तरह से आईपीएल पर जमी है। टीम इंडिया के स्टार प्लेयर के परफाॅरमेंस अभी तक बहुत अच्छे नहीं आए हैं, इसके मुकाबले कुछ युवा धमाकेदार खेल दिखाते दिख रहे हैं और नीली जर्सी के अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं। इसमें एक मिडिल आर्डर का आलरांउडर खिलाड़ी भी जोर का परफाॅर्म करता दिख रहा है। इस प्लेयर की ओर से युवराज सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। युवराज सिंह का कहना है कि अजित अगरकर किसी को भी मिडिल आर्डर से निकाल दें लेकिन इस प्लेयर को अपनी टीम में सेट करें। ये प्लेयर कौन है हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने वाले हैं।

बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी टी 20 वल्र्डकप को लेकर टेंशन में है। वजह यह है कि टीम इंडिया के कई स्थाई प्लेयर आउट आफ फार्म दिख रहे हैं। इसमें यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव का नाम शामिल है। ऐसे में सेलेक्शन कमेटी को चिंतित होना आवश्यक है। इसके विपरीत युवा प्लेयर्स में मंयक यादव, अभिषेक शर्मा, शिवम दूबे, रिंकू सिंह समेत युजवेंद्र चहल जोरदार परफार्म करते दिख रहे हैं। खासतौर से अगर शिवम दूबे की बात की जाए तो वो धमाकेदार खेल दिखाते नजर आ रहे हैं। टी-20 विश्व कप 2024 को लेकर युवराज सिंह ने शिवम दुबे की जमकर तारीफ की है। 5 अप्रैल को खेले गए एसआरएच बनाम सीएसके मुकाबले में शिवम दुबे ने तूफानी पारी का मुजायरा पेश किया। जिसके बाद सिक्सर किंग ने अपने आधिरकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दुबे की जमकर तारीफ की और उन्हें विश्व कप 2024 में शामिल होने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, “शिवम की पारी देखकर अच्छा लगा. वे गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर आसानी से पार करते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में होना चाहिए। उनके पास गेम चेंज करने की काबिलियत है”।
हैदराबाद के खिलाफ जहां एक तरफ सीएसके के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर शिवम दुबे ने बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेल दी। उन्होंने इस मैच में केवल 24 गेंद में 45 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चैके अपने नाम किया। इसके अलावा गुजरात टाइटंस के खिलाफ वे 51 रनों की शानदार पारी खेल चुके हैं। वहीं पहले मुकाबले में भी आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 34 रनों की पारी खेली थी। वे लगातार अपने बल्ले से रन बना रहे हैं। ऐसे में उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में मौका मिल सकता है। आईपीएल 2024 से पहले शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था।इस सीरीज में उन्होंने बैक टू बैक 2 अर्धशतक जड़े थे। खास बात ये रही कि वे 3 मैच की 2 पारियों में नाबाद पवेलियन लौटे थे। उन्होनें पहले मैच में 60 और दूसरे मैच में 63 रनों की पारी खेली थी। तब से उनके विश्व कप 2024 में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गईं।

Related Articles

Back to top button